वाहन चलाते समय कदापि न करें मोबाइल से बात:सीओ
क्षेत्र के लखनो गांव स्थित एक विद्यालय में सोमवार को यातायात जागरुकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर भूषण वर्मा ने लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। तेजी से बढ़ रही सड़क...
क्षेत्र के लखनो गांव स्थित एक विद्यालय में सोमवार को यातायात जागरुकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर भूषण वर्मा ने लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। तेजी से बढ़ रही सड़क दुर्घटना पर कैसे विराम लगे इस विषय में जागरुक किया गया।
इस दौरान सीओ भूषण वर्मा ने बताया कि वाहन चलाते समय मोबाइल से कदापि न बात करें। क्योंकि मोबाइल से बात करते वक्त हमारा ध्यान भटक जाता है जो सड़क हादसे का अहम कारण बनता है। यातायात नियमों के पालन से ही सड़क दुर्घटना पर विराम लगना संभव है। बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग जरुर करें। वाहन को इतना ही तेज चलाएं जितने पर नियंत्रण पा सकें। गाड़ी चलाते समय हमारी थोड़ी सी लापरवाही हमें जिंदगी भर की जख्म दे सकती है। ऐसे में यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन करना अत्यंत जरुरी है। कहा कि शराब का सेवन कर वाहन चलाना कानूनन अपराध है। यातायात नियमों का उलंघन करते जो भी पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होना तय है। इस मौके पर मनोज चाणक्य, राहुल, प्रभात आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।