Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़भदोहीNational Unity Day Celebrated on Sardar Vallabhbhai Patel s Birthday in Gyanpur

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनी लौहपुरुष की जयंती

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनी लौहपुरुष की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनी लौहपुरुष की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनी लौहपुरुष

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीWed, 30 Oct 2024 12:50 AM
share Share

ज्ञानपुर, संवाददाता।

कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। डीएम विशाल सिंह और सीडीओ डॉ. शिवाकांत द्विवेदी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें लौह पुरुष के बताए पथ पर चलने का लोगों ने शपथ लिया।

इस दौरान डीएम ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल के योगदान को मान्यता देने और राष्ट्र की सुरक्षा, एकता और अखंडता को सुनिश्चित करना जरूरी है। लौहपुरुष के बताए पथ पर चलने की जरूरत है। राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रति सदैव गंभीर रहना होगा। विकास भवन एवं पुलिस लाइन सभागार में भी लौह पुरुष की जयंती राष्ट्रीय एकता और अखंडता दिवस के रूप में मनाया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान और बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में भी शिक्षण संस्थानों और विभागीय कार्यालयों में जयंती मनाई गई। औराई विधायक दीनानाथ भास्कर ने बताया कि 562 देशी रियासतों का भारतीय संघ में विलीनीकरण के लिए महात्मा गांधी ने लौह पुरुष की उपाधि दी थी। आजादी के समय विखंडित भारत को एकीकरण के सूत्र में बांधने के कारण सरदार बल्लभ भाई पटेल को भारत विस्मार्क कहा जाता है। जिलाध्यक्ष दीपक मिश्र ने कहा कि लौहपरुष के संघर्ष और त्याग को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वन नेशन, वन विजन संदेश इनके द्वारा ही दी गई थी। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों में सीएमएस डा. राजेंद्र प्रसाद द्वारा फल वितरित किया गया। इस मौके पर एसडीएम आकाश कुमार, पीडी आदित्य कुमार, डीडीओ ज्ञान प्रकाश, डीसी मनरेगा राजाराम आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें