नपं खमरिया की बैठक रही हंगामेदार, हुई कहासुनी
नपं खमरिया की बैठक रही हंगामेदार, हुई कहासुनी क क क क क क क कक क क क
औराई, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत खमरिया के सभागार में बुधवार को नगर पंचायत बोर्ड की बैठक हुई। इस दौरान पुराने प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए नए विकास कार्यो को कराने पर बल दिया गया। बैठक में कुछ सभासदों ने हंगामा करने के साथ ही कहासुनी कर ली। इसके चलते अफरा-तफरी का आलम रहा।
चेयरमैन महमूद आलम ने कहा कि नगर के विकास में धन की कमी नहीं आएगी। सभी वार्डों में समवेत विकास कराने का काम हो रहा है। सभासदों से आह्वान किया कि जहां कहीं पर भी विकास कार्य कराने की जरूरत हो पालिका बोर्ड को अवगत कराने का काम करें। इस दौरान कुछ सभासदों द्वारा कहा गया कि पूर्व में कराए गए प्रस्ताव में से कितने प्रस्ताव पर कार्य किए गए, इसे बताने का काम करें। बैठक में वरिष्ठ लिपिक द्वारा कहा गया की बैठक से पहले सभासदों द्वारा ऐसी कोई मांग नहीं रखी थी। जिससे की सूची तैयार की जा सके कराए जाए। वार्ड नंबर 10 मुकुट पट्टी के सभासद कमल मौर्य व 15 लोहिया नगर के सभासद द्वारा अपने वार्ड की प्रस्ताव करवाने पर अड़े रहे। दोनों गुटों में काफी तकझक की नौबत भी देखी गई। नाला निर्माण व आरसीसी सड़क निर्माण कराने की बात पर वह माने। इस दौरान सभासद संजय मौर्य ने बैठक का बहिष्कार किया गया। इस मौके पर ईओ जितेंद्र सिंह यादव, वरिष्ठ लिपिक श्याम बहादुर पटेल, मैनुद्दीन अंसारी, बाबू खान, इश्तियाक अहमद, शरद कुमार प्रजापति, कृष्णकांत मौर्य, मजहर आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।