जौनपुर से गायब किशोरी परिजनों को सुपुर्द
Bhadoni News - जौनपुर जिले की एक किशोरी रविवार की शाम नगर पंचायत सुरियावां में भटकती हुई मिली। पुलिस ने उसे थाने लाकर परिजनों को सूचना दी। कुछ घंटों में परिजन थाने पहुंचे और किशोरी को सौंप दिया गया। किशोरी मिलने पर...
Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीMon, 6 Jan 2025 01:42 PM
सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। जौनपुर जिले से गायब हुई एक किशोरी रविवार की शाम नगर पंचायत सुरियावां में भटकती हुई मिली। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस टीम ने उसे थाने लेकर आई। इसकी सूचना किशोरी के परिजनों को दी गई। कुछ ही घंटे में किशोरी के परिजन सुरियावां थाने पहुंच गए। परिजनों और किशोरी से पूछताछ करने के बाद उसे परिजनों को सुपूर्द कर दिया गया। किशोरी मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस टीम के प्रति आभार प्रकट की। उधर, थानाध्यक्ष सुरियावां अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि किशोरी मिलने के परिजनों को सूचित कर उन्हें सौंप दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।