सब्जी लदे मैजिक की टूटी रस्सी, टला हादसा
Bhadoni News - सब्जी लदे मैजिक की टूटी रस्सी, टला हादसा सब्जी लदे मैजिक की टूटी रस्सी, टला हादसा सब्जी लदे मैजिक की टूटी रस्सी, टला हादसा सब्जी लदे मैजिक की टूटी रस्
सब्जी लदे मैजिक की टूटी रस्सी, टला हादसा ज्ञानपुर, संवाददाता।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोठरा के पास शुक्रवार की सुबह सब्जी मंडी से आ रही एक मैजिक की रस्सी टूट गई। संयोग अच्छा रहा कि सब्जी के ऊपर बैठे लोग बाल-बाल बच गए। वाहन की गति धीमी होने से हादसा टल गया।
बताया जाता है कि सब्जी मंडी कछवा से एक मैजिक सब्जी लेकर औराई की तरफ आ रही थी। इस बीच तिउरी के पास पहुंचते ही चालक ने ब्रेक मारा तो सब्जी बांधने वाले रस्सी टूट गई। हालांकि वाहन की रफ्तार कम होने से ऊपर बैठे लोग बाल-बाल बच गए। मैजिक तेज गति से होता तो दो-चार की संख्या में लोग नीचे गिरते और बड़ा हादसा हो सकता था। उधर, सब्जी मंडी से आने वाले वाहनों के ऊपर बैठकर विक्रेता आते हैं। कई ऐसे भी विक्रेता दिखते हैं जो वाहन के ऊपर बैठे झपकी लेते रहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।