Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़भदोहीMiddle-aged man from Mumbai dies in suspicious condition stirred

मुंबई से आए अधेड़ की संदिग्ध हालत में मौत, हड़कंप

कोतवाली क्षेत्र के संसारापुर गांव में शनिवार की रात में मुंबई से आए अधेड़ की तबियत बिगड़ जाने से मौत हो गई। गत गुरुवार को वह मुंबई से घर पहुंचा आया था। उसे 10 दिनों से बुखार व सांस लेने में दिक्कतें...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSun, 31 May 2020 10:31 PM
share Share

कोतवाली क्षेत्र के संसारापुर गांव में शनिवार की रात में मुंबई से आए अधेड़ की तबियत बिगड़ जाने से मौत हो गई। गत गुरुवार को वह मुंबई से घर पहुंचा आया था। उसे 10 दिनों से बुखार व सांस लेने में दिक्कतें थी। सूचना पर गांव में पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। उसका कोरोना सैंपल लिया गया है। उक्त गांव निवासी 55 वर्षीय अधेड़ मुंबई में रह करके कहीं पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। 10 दिन पूर्व उसकी मुंबई में ही तबियत खराब हो गई, इसके बाद दवा आदि करने के बाद किसी तरह से वह गत गुरुवार को घर आ गया। अधेड़ सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी से ही परिवार का जीविकोपार्जन करता है। उसे दस दिन से बुखार के साथ साथ सांस लेने में भी उसे दिक्कत हो रही थी। इलाज कराने के साथ गुरूवार को किसी वाहन से घर आ गया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. आशुतोष पांडेय ने बताया कि संसारापुर के मृतक का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट यदि पॉजिटिव आई तो परिजनों समेत अन्य लोगों की भी जांच की जाएगी। उधर, प्रवासी की मौत के बाद गांव वालों ने दूरी बना ली थी। मामले की जानकारी पर जब चिकित्सा विभाग के लोग पहुंचे, तब जाकर लोग शव पास गए। शव का अंतिम संस्कार करने वालों पर विभाग की नजर रहेगी। जरुरत पर उनका भी मेडिकल चेकअप किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें