शनि मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब
Bhadoni News - गोपीगंज के धीरपुर वैदा धाम में शनिवार को भक्तों का बड़ा जमावड़ा हुआ। दर्शन और पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। शनिदेव मंदिर में सूर्य पुत्र का विशेष श्रृंगार किया गया। इस बार अमावस्या तिथि के...
गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के धीरपुर वैदा धाम में शनिवार को भक्तों का रेला उमड़ा। दर्शन-पूजन के बाद लोगों में प्रसाद का वितरण किया गया। नगर के हनुमान गढ़ी परिसर स्थित शनिदेव मंदिर सहित शनिधाम बैदा में विराजमान सूर्य पुत्र का अलौकिक शृंगार किया गया। शनि ग्रह न्याय प्रिय ग्रह है। शनि ग्रह का नवग्रह में प्रमुख स्थान है। भगवान सूर्य के सुपुत्र शनिदेव की महिमा अनंत है शनि ग्रह की पूजा शनिवार के दिन विशेष फलदाई रहती है। अमावस्या तिथि का संयोग मिल जाए तो पूजा अधिक फलदाई होती है। इस बार 30 नवंबर शनिवार के दिन खास लाभदाई बन गई है। डुहिया भावसिंहपुर निवासी आचार्य पंडित दीनानाथ शुक्ल ने बताया कि इस बार अमावस्या तिथि अदभुत संयोग में होने से विशेष लाभदाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।