Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsMassive Crowd at Suriyawan Railway Station for Basant Panchami Pilgrimage to Prayagraj Kumbh Mela

महाकुम्भ को लेकर स्टेशन पर उमड़ी भीड़

Bhadoni News - सुरियावां रेलवे स्टेशन पर बसंत पंचमी के अवसर पर प्रयागराज महाकुम्भ में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। थानाध्यक्ष और पुलिस प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखा। ठंड से बचने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीMon, 3 Feb 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ को लेकर स्टेशन पर उमड़ी भीड़

सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर प्रयागराज महाकुम्भ में स्नान को लेकर रेलवे स्टेशन सुरियावां पर स्नानार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। थानाध्यक्ष सुरियावां अरविंद कुमार गुप्ता मयफोर्स स्टेशन पर भ्रमण करते रहे। यात्रियों की सुविधा को लेकर रेल व पुलिस प्रशासन की सक्रियता बनी रही। देर शाम से ही स्टेशन पर भीड़ उमड़ना शुरू हो गया था। बसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर ही प्रयागराज जाने वाले आस्थावानों की भीड़ उमड़ने लगी थी। रात्रि में ठंड को देखते हुए जगह-जगह अलाव जलाने की व्यवस्था कर दी गई थी। यात्रियों की सुविधा का जायजा संबंधित अधिकारी लेते रहे। इतना ही नहीं ट्रेन का ठहराव होने पर पुलिसकर्मी यात्रियों को ट्रेन पर बैठाते नजर आए। महाकुम्भ में रवाना होने वाले भक्तों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसका भी पूरा ख्याल रखा जा रहा था। रविवार की देर शाम से ही महाकुम्भ जाने वाले स्नानार्थियों का जमाड़ा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं चट्टी-चौराहों पर होने लगा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें