शहीदे कर्बला की याद में निकाला गया नगर में जुलूस
Bhadoni News - गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर में शहीदाने कर्बला की याद में बुधवार को चेहल्लुमशहीदे कर्बला की याद में निकाला गया नगर में जुलूसशहीदे कर्बला की याद
गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर में शहीदाने कर्बला की याद में बुधवार को चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया। राजमार्ग स्थित इमामबाड़ा मरियम बीबी से ताबूत के साथ निकाले गए जुलूस में शामिल विभिन्न अंजुमन के लोग या हुसैन की सदाए बुलंद करते हुए चल रहे थे। गिराई स्थित करबला पहुंच कर एहतराम पूर्वक ताबूत पर चढ़ाए गए माला फूल को ठंडा किया गया।
जुलूस में शिरकत करने पहुंची अंजुमन हैदरिया किरापट्टी जौनपुर, अंजुमन नसीरुल मोमनिन वाराणसी, वाराणसी, अंजुमन हैदरी मिर्जापुर, अनजुमन जाफरिया दादूपुर प्रयागराज के लोगों ने दर्द भरे नौहा ख्वानी पेश किया। सीना जनी व जंजीर का मातम किया। इमाम बाड़ा मरियम बीवी पर जलसे को खिताब करते हुए उल्मा ए कराम मौलाना सैयद नासीर आजमी मुम्बई ने करबला के शहीदों की मरतबा बयां किया। कहा कि इमाम हुसैन और उनके साथी इसानियत को बचाने के लिए शहीद हो गए थे। शहीदों में छह माह के बच्चे अली अशगर व 72 साथियों को बादशाह यजीद ने बर्बरता पूर्वक शहीद कर दिया था। सायंकाल शहीदे ताबूत इमाम हुसैन व अलम की जियारत के साथ जुलूस निकाला गया। जुलूस का संचालन सैयद अहमद हसन ने किया। इस मौके पर सैयद अहमद हसन, सैयद मोहम्मद जामिन, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद जाया, हैदर शादाब जाफरी, दानिश जाफरी, बजमी जैदी, आशिफ इरशाद रिजवी, मोहम्मद मेंहदी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।