Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़भदोहीMani Baba Hardev 39 s birth anniversary with the resolve of greenery

हरियाली के संकल्प संग मनी बाबा हरदेव की जयंती

भदोही। निज संवाददाता संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से मंगलवार को बाबा हरदेव...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीWed, 24 Feb 2021 03:21 AM
share Share

भदोही। निज संवाददाता

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से मंगलवार को बाबा हरदेव जी महराज का 67वां जन्म दिवस मनाया गया। इस दौरान दर्जनों स्थानों पर पौधरोपण करके प्रकृति को संरक्षित करने केसाथ ही हरियाली का संकल्प लिया गया।

शहर के रजपुरा स्थित संत निरंकारी भवन में मंगलवार को दर्जनों की तादात में आस्थावानों ने पहुंच कर गुरुदेव की आरती उतारी और उसके बाद पौधरोपण किया। संयोजक राजेश कुमार ने बताया कि अन्य वर्षों में वृहद कार्यक्रम होता था। लेकिन इस साल महामारी के कारण केवल पौधरोपण तक ही सीमित ही रखा गया। कहा कि भदोही के अलावा गोपीगंज, ज्ञानपुर, दुर्गागंज, अमिलहरा, इनारगांव में भी पौधरोपण किया गया। इस दौरान आसपा के लोगों के पौधों के महत्व से अवगत कराया गया। धरती पर जीवन के लिए वृक्षों का होना जरुरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें