Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsMahashivratri Festival Preparations at Baba Badeshiv Dham in Gopiganj

शिवरात्रि पर बाबा बड़ेशिव धाम में होगा महोत्सव का आयोजन

Bhadoni News - शिवरात्रि पर बाबा बड़ेशिव धाम में होगा महोत्सव का आयोजन बाबा बड़ेशिव धाम में होगा महोत्सव का आयोजन बाबा बड़ेशिव धाम में होगा महोत्सव का आयोजन बाबा बड़े

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीThu, 20 Feb 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
शिवरात्रि पर बाबा बड़ेशिव धाम में होगा महोत्सव का आयोजन

गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद।

नगर पालिका गोपीगंज स्थित बाबा बड़ेशिव धाम में बुधवार को मां सिंह वाहिनी श्रृंगार समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें महाशिवरात्रि पर्व को लेकर होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए रणनीति बनाई गई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रबंधक रामकृष्ण खट्टू ने बताया कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिर परिसर मे महोत्सव का आयोजन होगा। इसमें शोभायात्रा निकालने के साथ ही आकर्षक सजावट की जाएगी। पूर्व की भांति इस बार भी मां सिंह वाहिनी श्रृंगार समिति शिवम् क्लब के तत्वावधान महाशिवरात्रि के दिन अनन्त कोटि ब्राह्माण्ड नायक देवों के देव महादेव बाबा भोलेनाथ का ऐतिहासिक व प्रसिद्ध शिव बारात 26 फरवरी बुधवार को सायं तीन बजे बड़े शिवधाम से निकाली जायेगी। जिसमें हाथी, घोड़े, बग्गी, भैसा, बैल,पक्षी, रथ,शंख, घड़ियाल, घंटा, मृदंग,तुरही, ढोलक, मजीरा, तासा, बाजा आदि वाद्य यंत्रों के साथ भगवान विष्णु, ब्रन्हा, नन्दी, गणेश, सूर्य, चन्द्र, वरूण के साथ भगवान शिव की मनमोहक झांकी निकाली जायेगी। बारात में भूत,प्रेत, पिशाच आदि भी शामिल होंगे। शोभा यात्रा बड़े शिवधाम से काली मोहाल, खड़हट्टी मोहाल, अंजही मोहाल. बाबा कबूतरनाथ, केड़वरिया, सदर मोहाल, जीटी रोड चौराहा, जोगीबीर मंदिर पडाव, बरगदा हनुमान जी, पश्चिम मोहाल, सदर मोहाल, ज्ञानपुर रोड, पेट्रोल पम्प, मिर्जापुर तिराहा, सिनेमा रोड होते हुए बाबा बड़ेशिव धाम वापस जाकर समापन होगा। इस मौके पर पुजारी मिठाईलाल गिरी, शंकराचारी दूबे, मोहिम उमर, भिखारीलाल अग्रवाल, राजीव पंडा आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें