Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsMaharajganj Watchman s Murder Police Investigate CCTV Footage

चौकीदार हत्या मामले में पुलिस ने जांच की सीसीटीवी फुटेज

Bhadoni News - चौकीदार हत्या मामले में पुलिस ने जांच की सीसीटीवी फुटेज कीदार हत्या मामले में पुलिस ने जांच की सीसीटीवी फुटेज कीदार हत्या मामले में पुलिस ने जांच की स

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीWed, 15 Jan 2025 12:38 AM
share Share
Follow Us on

महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। औराई थाना क्षेत्र के महराजगंज स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय बालिका इंटर कालेज की छत पर एक दिन मिले खून से लथपथ चौकीदार का शव मामले में मंगलवार को पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली। औराई थाना क्षेत्र के ही कुनबीपुर निवासी 54 वर्षीय हीरालाल का शव रक्त से लथपथ हुआ छत पर मिला था।

चौकीदार की मौत से घटना के दूसरे दिन पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा रहा। पीड़ित परिजनों का बिलाप सुन घर पहुंचे लोगों की आंखे नम हो जा रही थी। मृतक चौकीदार रविवार की देर शाम ड्यूटी करने के लिए घर से निकले थे। ऐसे में सोमवार की सुबह चौकीदार का शव खून से लथपथ मिला था। उधर, थाना प्रभारी निरीक्षक अंजनी राय बताया कि इस घटना को लेकर पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरा खंगाला जा चुका है। मृतक का टिफिन भी खाली नहीं हुआ था। इस घटना को लेकर पुलिस टीम द्वारा हर स्तर से जांच की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है। हर प्वाइंट को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। शीघ्र ही ऐसा कृत्य करने वाले आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें