Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़भदोहीLime worth millions imposed in the name of giving cheap loan

सस्ता लोन देने के नाम पर लगाया लाखों का चूना

सस्ते लोन का सब्जबाग दिखाकर एक ठग ने क्षेत्र के दर्जनों लोगों को लाखों रुपए का चूना लगाया। शुक्रवार को लोन लेने पहुंचे लोग ऑफिस बंद देख हंगामा व नारेबाजी करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSat, 7 Nov 2020 03:10 AM
share Share

सस्ते लोन का सब्जबाग दिखाकर एक ठग ने क्षेत्र के दर्जनों लोगों को लाखों रुपए का चूना लगाया। शुक्रवार को लोन लेने पहुंचे लोग ऑफिस बंद देख हंगामा व नारेबाजी करने लगे। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने उनकी तहरीर लेकर प्रकरण की जांच शुरु की। चंदौली जनपद के मुगलसराय निवासी एक व्यक्ति ने गत माह चौरी-वाराणसी मार्ग स्थित कधिया गांव में एक किराए के कमरे में सोसायटी खोला। एक दर्जन युवक व युवतियों को उसने अपने यहां 10 हजार महीने पर नौकरी पर रखा। 50 हजार रुपए तक लोन मात्र पांच फीसदी सालाना ब्याज पर देने की बात कही। जिसके बाद बड़ी तादात में लोगों ने पांच सौ रुपए रजिस्टे्रशन शुल्क लेकर अपना पंजीकरण कराया। सभी को उसने छह नवम्बर को लोन लेने के लिए आने को कहा था। शुक्रवार को पहुंचने पर ऑफिस बंद मिला, जिसके बाद लोगों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। मामले की जानकारी पर पुलिस के जवान पहुंचे और उन्हें समझाया कर शांत कराया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शिकायती पत्र लेकर मामले की जांच शुरु कर दी गई है। रजिस्टे्रशन पत्र पर लिखा मोबाइल नंबर बंद आ रहा है। जल्द ही प्रकरण का खुलासा करने की बात कही। उधर, नौकरी पर काम करने वाले कर्मी भी हलकान हैं। उन्हें एक महीने की सैलरी भी डाक्यरेटर ने नहीं दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें