सस्ता लोन देने के नाम पर लगाया लाखों का चूना
सस्ते लोन का सब्जबाग दिखाकर एक ठग ने क्षेत्र के दर्जनों लोगों को लाखों रुपए का चूना लगाया। शुक्रवार को लोन लेने पहुंचे लोग ऑफिस बंद देख हंगामा व नारेबाजी करने...
सस्ते लोन का सब्जबाग दिखाकर एक ठग ने क्षेत्र के दर्जनों लोगों को लाखों रुपए का चूना लगाया। शुक्रवार को लोन लेने पहुंचे लोग ऑफिस बंद देख हंगामा व नारेबाजी करने लगे। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने उनकी तहरीर लेकर प्रकरण की जांच शुरु की। चंदौली जनपद के मुगलसराय निवासी एक व्यक्ति ने गत माह चौरी-वाराणसी मार्ग स्थित कधिया गांव में एक किराए के कमरे में सोसायटी खोला। एक दर्जन युवक व युवतियों को उसने अपने यहां 10 हजार महीने पर नौकरी पर रखा। 50 हजार रुपए तक लोन मात्र पांच फीसदी सालाना ब्याज पर देने की बात कही। जिसके बाद बड़ी तादात में लोगों ने पांच सौ रुपए रजिस्टे्रशन शुल्क लेकर अपना पंजीकरण कराया। सभी को उसने छह नवम्बर को लोन लेने के लिए आने को कहा था। शुक्रवार को पहुंचने पर ऑफिस बंद मिला, जिसके बाद लोगों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। मामले की जानकारी पर पुलिस के जवान पहुंचे और उन्हें समझाया कर शांत कराया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शिकायती पत्र लेकर मामले की जांच शुरु कर दी गई है। रजिस्टे्रशन पत्र पर लिखा मोबाइल नंबर बंद आ रहा है। जल्द ही प्रकरण का खुलासा करने की बात कही। उधर, नौकरी पर काम करने वाले कर्मी भी हलकान हैं। उन्हें एक महीने की सैलरी भी डाक्यरेटर ने नहीं दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।