Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़भदोहीLawyers Protest Police Violence in Ghaziabad Demonstrations Spread to Bhadohi Gyanpur and Aurai

साथियों पर हमले से जिले के अधिवक्ताओं में उबाल

साथियों पर हमले से जिले के अधिवक्ताओं में उबाल क क क क कक क क क क क क क क क क क

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीTue, 5 Nov 2024 12:58 AM
share Share

भदोही/ज्ञानपुर/औराई, हिटी। सूबे के गाजियाबाद में अधिवक्ताओं के साथ पुलिस द्वारा झड़प, लाठीचार्ज एवं मारपीट के मामले की आंच कालीन नगरी तक पहुंच गई है। भदोही, ज्ञानपुर व औराई तहसील के वकील न्यायिक कार्यों से विरत रहे। इस दौरान जमकर नारेबाजी व हंगामा किया गया। चेताया कि आरोपितों पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो आर-पार की लड़ाई शुरू की जाएगी।

भदोही तहसील में बार के अध्यक्ष सूर्य प्रसाद द्विवेदी की अगुवाई में बैठक कर विरोध प्रस्ताव पारित किया गया। वकीलों ने पूरे दिन एक भी काम नहीं किया। जिससे फरियादियों को मुसीबत से दो चार होना पड़ा। इस मौके पर महामंत्री मुलायम सिंह यादव, संदीप कुमार यादव, पुष्पराज पांडेय, अनुराग पांडेय, बनारसी यादव, नन्हेलाल सरोज आदि रहे।

इसी तरह औराई तहसील में अध्यक्ष की अगुवाई में जमकर नारेबाजी की गई। कहा कि न्याय दिलाने वाले अधिवक्ता समाज पर पुलिस ने जिस तरह से लाठीचार्ज किया, वह निंदनीय है।

उधर, ज्ञानपुर में सोमवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की ओर से सभागार में बैठक करके झड़प करने वाली पुलिस प्रशासन के खिलाफ निंदा प्रस्ताव किया गया। जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ अधिवक्ताओं ने नारेबाजी की। बार अध्यक्ष सूर्यदत्त पांडेय ने कहा कि अधिवक्ता न्याय के लिए संघर्ष करते हैं। वे समाज में न्याय को कायम रखने में अहम योगदान करते हैं। ऐसे में उनके साथ दुर्व्यवहार होने पर संगठन चुप नहीं बैठेगा। इस मौके पर महासचिव सुरजीत सिंह, तेज बहादुर यादव, मजहर शकील, आलोक द्विवेदी, अजय कुमार, जेपी त्रिपाठी, सुषमा मिश्रा, भूपेंद्र दुबे, महेश गुप्ता समेत बड़ी तादात में वकील रहे। मुख्य न्यायाधीश हाईकोर्ट एवं सीएम को संबोधित मांग पत्र डीएम को सौंपा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें