तालाब की जमीन पर अतिक्रमण का आरोप, शिकायत
Bhadoni News - तालाब की जमीन पर अतिक्रमण का आरोप, शिकायत क क क क क क क क क क क कक क क क
भदोही, संवाददाता। शहर की कीमती जमीनों पर राजस्व विभाग के लोगों की मदद से कब्जा किया जा रहा है। बुधवार को फत्तूपुर दरगाह आदिवासी बस्ती के लोग तहसील पर पहुंचे। एसडीएम को शिकायत पत्र देकर एक व्यक्ति पर तालाब की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया। उधर, एसडीएम ने निर्माण कार्य को रोकने का आदेश दिया। लेकिन शाम तक कार्य जारी था।
बस्ती निवासी रमई, बबलू, नन्दू, कल्लू, कंदू, श्यामजी आदि ने कहा कि उक्त तालाब के पास सरकारी जमीन पर वे पीढ़ियों से रहते चले आ रहे हैं। पूर्व में ग्रामसभा द्वारा आवास भी दिया गया है, जिसे बनाकर परिवार संग रह रहे हैं। इधर, बीच एक आरोपित व्यक्ति द्वारा तालाब के पास की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। शिकायत पर लेखपाल गांव आए और बस्ती के लोगों को ही धमकाने का काम किया। जिससे वे डरे एवं सहमे हुए हैं। कहा कि बुधवार को भी आरोपित घरों के पास की जमीन पर कब्जा कर रहा था। विरोध पर मारपीट एवं जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। मामले से सीएम योगी आदित्यनाथ, डीएम, मंडलायुक्त को अवगत कराने संग एसडीएम को भी बताया। चेताया कि निर्माण कार्य को रुकवा कर सरकारी जमीन को नहीं बचाया गया तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।