भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष में मारपीट
Bhadoni News - सुरियावां के अभिया गांव में बुधवार सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाया और स्थिति को शांत किया। हालांकि, तनाव अभी भी बना...
सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के अभिया गांव में बुधवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष में मारपीट हो गई। मारपीट का मामला संज्ञान में आते ही पहुंची पुलिस टीम ने दोनों पक्ष को समझाकर मामला शांत करा दी।
मारपीट को लेकर दोनों पक्ष में तनाव बना हुआ है। बताया जाता है कि दोनों पक्ष के लोग तड़के आपस में बात करने लगे। देखते ही देखते नौबत मारपीट की आ गई। फिर क्या था दोनों तरफ से लोग हाथापाई पर उतारु हो गए। ऐसे में किसी ने इसकी सूचना सुरियावां थाने में दे दी। जानकारी होते ही पुलिस टीम स्थल पर पहुंचकर दोनों पक्ष के लोगों को समझाकर शांत करा दिया। भूमि विवाद को लेकर दोनों तरफ के लोगों में तनाव बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।