चारों भाईयों का अनन्य प्रेम देख लोगों की छलकी आंखें
नगर पंचायत खमरिया का ऐतिहासिक भरत मिलाप कार्यक्रम शुक्रवार की रात सम्पन्न हुआ। इस मौके पर एक दर्जन से अधिक लाग विमान निकाले गए। नगर में जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा, जबकि सुरक्षा के लिए पुलिस...
औराई, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत खमरिया का ऐतिहासिक भरत मिलाप कार्यक्रम शुक्रवार की रात को सम्पन्न हुआ। शिशु बाल भरत मिलाप कार्यक्रम में एक दर्जन से अधिक लाग विमान निकाले गए। जय श्रीराम के नारों से पूरा नगर गुंजायमान रहा। सुरक्षा को लेकर पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ डटे रहे। भरत जी का रथ राधा कृष्ण मंदिर के पास से चलकर पुलिस चौकी के बगल में बने शिशुबाल भरत मिलाप का मंच पर पहुंचा। भजईपुर हनुमान मंदिर से राम लक्ष्मण का रथ चलकर मंच तक आया। चारों भाइयों द्वारा एक दूसरे को शनिवार की भोर में गले लगाया गया। उसके बाद मौजूद लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। कमेटी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कलाकारों की आरती उतारी। उधर, शुक्रवार की शाम से ही भरत मिलाप को लेकर बाजार में दुकानें सज गईं थीं। नगर के साथ ही आसपास के गांवों के लोग बड़ी तादाद में पहुंचे थे। पूरी रात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर चलता रहा। आधी रात के बाद लाग विमान निकाले गए। जो मुकुंदपट्टी, मनौरवीर, पकड़तीतर, दशमी की बारी,पीपरतर, खलवापुर, मुख्य बाजार, बरतर,अखबरपुर,सब्जी मंडी, सराफा मार्केट, मेन मार्केट, खमरिया मुख्य चौराहा होते हुए भजईपुर तक पहुंचे। अयोध्या में बने श्रीराम का मूर्ति के स्वरूप की पूजा करना, लक्ष्मण और मेघनाथ संवाद वह युद्ध, शमशान में शंकर जी का नृत्य, महिषासुर का वध सहित अन्य विमान सराहे गए। सुरक्षा को लेकर सीओ चमन सिंह चावड़ा, एसओ अजीत श्रीवास्तव एवं संतोष यादव आदि रहे। इस मौके पर पवन बरनवाल, परितोष बरनवाल, भूपेंद्र द्विवेदी, राजधर मौर्य, सतीश ठठेरा, हूबलाल मौर्य, धीरज शुक्ला आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।