खादी ग्रामोद्योग मेले में 44 लाख रुपये का कारोबार
Bhadoni News - ज्ञानपुर में खादी उत्सव का समापन हुआ। सीडीओ डा. शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि खादी केवल वस्त्र नहीं, बल्कि एक विचार धारा है। मेला 6 जनवरी को शुरू हुआ था, जिसमें लाखों रुपये का कारोबार हुआ और कई लोगों को...
ज्ञानपुर, संवाददाता। वीएनजीआई में चल रहे खादी उत्सव का रविवार को समापन हो गया। सीडीओ डा. शिवाकांत द्विवेदी ने समापन किया। इस दौरान लाखों रुपये के कारोबार का दावा किया गया।
बता दें कि जनपद स्तरीय खादी ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी का शुभारंभ छह जनवरी को किया गया था। सीडीओ ने समापन पर रविवार को कहा कि खादी एक वस्त्र ही नहीं अपितु विचार धारा है। शासन-प्रशासन खादी बोर्ड के विभिन्न योजनाओं में युवाओं एवं महिलाओं को आच्छादित कराने का काम कर रहा है। मेले में प्रदेश एवं देश में निर्मित सामानों की बिक्री एक मंच पर किया गया। इससे लाखों रुपये का कारोबार हुआ। साथ ही कईयों को रोजगार भी मिलता है। खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अमितेश कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी राजेश सिंह, पवन कुमार वरिष्ठ सहायक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। स्टाल पर 34 स्टालों पर 44 लाख रुपये का कारोबार किया गया। इस मौके पर गिरजा गिरिजा प्रसाद यादव जिला ग्राम उद्योग अधिकारी चंदौली, किरण श्रीवास्तव जिला ग्राम उद्योग अधिकारी सोनभद्र, उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी पवन कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।