Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsJawahar Navodaya Vidyalaya Entrance Exam 904 Absent 3308 Participate for 80 Seats

जनवि की प्रवेश परीक्षा में अनुपस्थित रहे 904 बच्चे

Bhadoni News - जनवि की प्रवेश परीक्षा में अनुपस्थित रहे 904 बच्चे जनवि की प्रवेश परीक्षा में अनुपस्थित रहे 904 बच्चे जनवि की प्रवेश परीक्षा में अनुपस्थित रहे 904 बच्

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSun, 19 Jan 2025 02:53 AM
share Share
Follow Us on

ज्ञानपुर, संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा में प्रवेश के लिए शनिवार को हुई प्रवेश परीक्षा में कुल 904 बच्चे अनुपस्थित रहे। जबकि 3308 बच्चे प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए। कुल 80 सीटों पर 3308 बच्चों ने प्रवेश के लिए प्रतिभाग की। परीक्षा को लेकर हर केंद्रों पर कड़ाई की गई थी। परीक्षा में कुल 4212 बच्चे पंजीकृत थे जिसमें 904 ने प्रवेश परीक्षा छोड़ दी जबकि 3308 ने प्रतिभाग की।

जनवि विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश को होने वाली परीक्षा को लेकर केंद्रों पर सख्ती बनी रही। परीक्षा में शामिल हर बच्चों पर सीसीटीवी की पैनी नजर बनी रही। पांचवीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं आवेदन करते हैं। शनिवार को जिले के 13 केंद्रों पर सुबह 11:30 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के एक घंटे पूर्व ही अभिभावक बच्चों को लेकर पहुंच गए। ज्ञानपुर के विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज समेत अन्य केंद्रों पर सुबह से ही गहमा-गहमी का माहौल रहा। तय समय सुबह 11:15 से शुरू हुई परीक्षा दोपहर डेढ़ बजे तक चली। विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज समेत अन्य केंद्रों के आसपास सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहे। नवोदय विद्यालय ज्ञानपुर के प्रधानाचार्य सीएम सिंह ने बताया कि पंजीकृत 4212 छात्र-छात्राओं में 3308 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 904 अनुपस्थित रहे। बताया कि 80 सीटों के लिए 3308 छात्र-छात्राओं प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग किए। एक-एक सीट पर 41 अभ्यर्थियों में प्रतिस्पर्धा होगी। बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि नवोदय की प्रवेश परीक्षा में कहीं से कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई। परीक्षा को लेकर हर केंद्रों पर सख्ती बना हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें