नार्कोटिक दवाओं के अवैध बिक्री के खिलाफ चलाया अभियान
Bhadoni News - ज्ञानपुर में डीएम विशाल सिंह के निर्देश पर नार्कोटिक दवाओं की अवैध बिक्री की रोकथाम हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। औषधि निरीक्षक के नेतृत्व में कई मेडिकल दुकानों पर छापेमारी की गई, जिसमें सात...
ज्ञानपुर, संवाददाता। डीएम विशाल सिंह के निर्देश पर शुक्रवार की शाम नार्कोटिक दवाओं के अवैध बिक्री की रोकथाम को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। खाद्य सुरक्षा एवं औषद्यि प्रशासन विभाग की तरफ से दवा की दुकानों पर छापेमारी की गई। विभागीय टीम की छापेमारी से दवा विक्रेताओं में हड़कंप मचा रहा। औषद्यि निरीक्षक कुमार सौमित्र के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। खमरिया स्थित कई मेडिकल की दुकानों पर जांच की गई। संदिग्ध दिखने पर सात औषद्यियों का नमूना संग्रहित किया गया। औषद्यि निरीक्षक ने कहा कि इन सातों नमूना को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर दवा विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बिना डाक्टर का पर्चा देखे नार्कोटिक दवाओं को बेचा गया तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई होना तय है। थोक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि दवा सिर्फ लाइसेंस धारक को ही विक्रय किया गया। दवा बिक्री में किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो विभागीय स्तर से जांच कर कार्रवाई होना तय है। उधर, विभागीय टीम की सख्ती से दवा विक्रेताओं में हड़कंप मचा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।