Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsIntensive Agricultural Checking Campaign in Gyanpur - 4 Shopkeepers Issued Notices

चार बीज-खाद विके्रताओं को कारण बताओ नोटिस

Bhadoni News - चार बीज-खाद विके्रताओं को कारण बताओ नोटिस चार बीज-खाद विके्रताओं को कारण बताओ नोटिस चार बीज-खाद विके्रताओं को कारण बताओ नोटिस चार बीज-खाद विके्रताओं क

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSun, 12 Jan 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on

ज्ञानपुर, संवाददाता। डीएम विशाल सिंह के निर्देशन में शनिवार को जिले में आधा दर्जन स्थानों पर कृषि विभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। कुल 35 दुकानों पर छापेमारी करते हुए कमियां मिलने पर चार दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। संदिग्ध दिखने पर विभागीय टीम ने आधा दर्जन बीज-खाद का नमूना संग्रहित की। इस नमूना को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा।

लैब से जांच रिपोर्ट आने के बाद विभागीय स्तर से कार्रवाई की जाएगी। जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय ने बताया कि डीएम के आदेश पर कृषि उप निदेशक डा. अश्वनी कुमार सिंह द्वारा औराई तहसील, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी रत्नेश कुमार सिंह द्वारा भदोही एवं स्वयं ज्ञानपुर तहसील क्षेत्र में संचालित कुल 35 दुकानों पर जांच की गई। विभागीय टीम ने जंगीगंज, वेदपुर, वहिदा मोड़, दौरियाही, औराई, खमरिया, भदोही समेत अन्य स्थानों पर संचालित कुल 35 दुकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान आधा दर्जन संदिग्ध दिखने पर नमूना को संग्रहित किया गया। जबकि बीज-खाद बिक्री में मनमानी एवं लापरवाही मिलने पर चार दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई। उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि ई-पास मशीन से आधार कार्ड और खतौनी के आधार पर किसानों को यूरिया उपलब्ध कराएं। किसी विक्रेता द्वारा ओवर रेटिंग टैगिंग या अवैध भंडारण की शिकायत मिली तो मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कर उचित कार्रवाई होना तय है। कहीं भी बीज-खाद बिक्री में मनमानी होता नजर आए तो अन्नदाता इसकी शिकायत कृषि भवन घरांव समेत विभागीय अधिकारियों से कर सकते हैं। उर्वरक बिक्री में किसी स्तर से लापरवाही हुई तो कार्रवाई हर हाल में होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें