गौवंश सुपूर्दगी कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
Bhadoni News - गौवंश सुपूर्दगी कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ गौवंश सुपूर्दगी कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ गौवंश सुपूर्दगी कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ गौवंश सुपूर्दगी कार्यक्रम क
ज्ञानपुर, संवाददाता। शासन की अनूठी पहल पर गौवंश सुपूर्दगी कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, डीएम विशाल सिंह एवं सीडीओ डा. शिवाकांत द्विवेदी ने संयुक्त रूप से की। इसमें 101 कृषकों और पशु पालकों को गोवंश सुपूर्द किया गया। मवेशियों के भरण पोषण के लिए पशु आहार, भूसा, दवा किट संग कंबल भी वितरित किया गया।
इस दौरान डीएम ने बताया कि एक गौवंश संरक्षण पर 15 सौ रूपया प्रति माह दिया जाएगा। जबकि चार गौवंश का संरक्षण होता है तो टीनशेड बनाया जाएगा। अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल हमीदपट्टी औराई में केयर टेकरों में कंबल भी वितरित किया गया। गौवंश को हल्दी का चंदन लगाते हुए उन्हें चना-गूड़ भी खिलाया गया। खेती-किसानी से लेकर सभी धार्मिक आयोजनों में गाय के दूध, गोबर, गौमूत्र, आदि की उपयोगिता अहम होती है। दैनिक जीवन में भी पंचगव्य का विशेष स्थान है। निराश्रित गौवंश को छोड़ दे रहे हैं जो हर स्तर से गलत है। सीडीओ ने बताया कि औराई की गोवंश सुपुर्दुगी पहल गौवंश के संरक्षण में क्रान्ति ला सकती है। यह पहल जिलें में पशुपालन को बढ़ावा देना और पशु पालकों को आत्मनिर्भर बना है। चार सैम-मैम बच्चों के पोषण को उनके माता पिता सहित कुल 101 चि्ह्तित कृषक पशुपालक अन्य व्यक्ति को गौवंश सहित उनके भरण पोषण के लिए पशु आहार, भूसा, दवा किट, कंबल आदि दिया गया। इस मौके पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. डीपी सिंह, उप पशु चिकित्साधिकारी डा. एसके शुक्ला, बीडीओ बृजेश नारायण त्रिपाठी, ज्ञानप्रकाश, डीपीआरओ संजय कुमार मिश्र, एसडीएम बरखा सिंह, तहसीलदर सुनील कुमार, डा. पंकज कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।