Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsIndian Red Cross Distributes Nutritional Packs to 52 TB Patients in Bhadohi

टीबी मरीजों को मिले बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ: डीएम

Bhadoni News - टीबी मरीजों को मिले बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ: डीएम टीबी मरीजों को मिले बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ: डीएम टीबी मरीजों को मिले बेहतर स्वास्थ्य सु

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSun, 23 Feb 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
टीबी मरीजों को मिले बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ: डीएम

ज्ञानपुर, संवाददाता।

इंडियन रेडक्रास सोसाइटी शाखा भदोही द्वारा शनिवार को ज्ञानपुर स्थित कार्यालय में टीबी रोगियों में पोषण आहार पोटली वितरण का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यअतिथि रहे डीएम विशाल सिंह कुल 52 टीबी रोगियों में पोषण आहार पोटली को वितरित किए। टीबी रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को निर्देशित किए।

इस दौरान डीएम ने कहा कि पीएम टीबी मुक्त भारत एवं सीएम सौ दिवसीय अभियान के तहत पोटली विरण का आयोजन हुआ। इसमें कुल 52 टीबी से पीड़ित मरीजों में पोटली बांटा गया। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जन सामान्य तक पहुंच कर सेवा कार्य कर रहा है। रेडक्रास द्वारा किए जा रहे रक्तदान शिविर, मोतिया बिंद ऑपरेशन तथा स्वास्थ्य शिविर का उल्लेख किया। टीबी मुक्त भारत के तहत पोषण पोटली का वितरण किया गया। शासन की योजनाओं को सामान्य जन तक पहुंचाने और सफल बनाने में रेडक्रॉस का प्रयास सराहनीय है। वहीं, जिला क्षय रोग अधिकारी डा. आरबी पाठक ने बताया कि टीबी रोगियों को बेतहर स्वास्थ सुविधा मुहैया कराया जा रहा है। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल समेत समस्त सीएचसी-पीएचसी पर टीबी की दवाइयां उपलब्ध है। इस मौके पर डा. भारतेंदु द्विवेदी, डा. अरविंद भट्टाचार्य, अब्दुल वाहिद अंसारी, डा. आरएन सिंह, अभय श्रीवास्तव, आनंद तिवारी, आनंद गुप्ता, सावित्री श्रीवास्तव, विकास नारायण सिंह, मुकेश शुक्ला, प्रशांत पांडेय, अखिलेश सिंह, हृदय नारायण, शकील अहमद, राजेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे। वहीं, 39 बार रक्तदान करने पर हरेंद्र प्रताप सिंह को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें