Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsInauguration of Urban Ayushman Arogya Mandir in Suriyawan for Better Health Services

अर्बन स्वास्थ्य केंद्र से मिलेगी बेहतर इलाज की सुविधा

Bhadoni News - सुरियावां नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात में नए अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन चेयरमैन विनय चौरसिया और सीएमओ डा. संतोष कुमार चक ने किया। इस केंद्र से स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीFri, 20 Dec 2024 07:40 PM
share Share
Follow Us on

सुरियावां, हन्दिुस्तान संवाद। नगर पंचायत सुरियावां के वार्ड नंबर सात गल्ला मंडी के समीप गुरुवार को नए अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन चेयरमैन विनय चौरसिया एवं सीएमओ डा. संतोष कुमार चक ने संयुक्त रूप से किया। अर्बन स्वास्थ्य केंद्र खुलने से स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की। इस दौरान चेयरमैन ने कहा कि नगर में अर्बन स्वास्थ्य केंद्र खुलने से नागरिकों को इलाज में काफी राहत मिलेगी। शासन की मंशा है कि मरीजों को सरकारी अस्पताल में बेहतर स्वास्थ सुविधा मुहैया कराया जाए। इसी दिशा में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का संचालन शुरू हो गया है। सीएमओ ने बताया कि आरोग्य मंदिर पर ओपीडी प्रसव की सुविधा होगी। इसके अलावां सीवीसी, मलेरिया, शुगर, बीपी आदि की नि:शुल्क जांच होगी। उक्त केंद्र पर एक डाक्टर, दो एएनएम, दो स्टाप नर्स एवं दो चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की तैनाती होगी। इस मौके पर देशराज कुशवाहा, डा. अभिषेक नाग, रोली श्रीवास्तव आदि उपस्थित थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें