31 तक एलपीजी गैस उपभोक्ताओं का होगा ई-केवाईसी
31 तक एलपीजी गैस उपभोक्ताओं का होगा ई-केवाईसी कक क कक क क क क क क क क क क
भदोही, संवाददाता।
जनपद के एलपीजी गैस उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर। 31 दिसंबर तक ई-केवाईसी करा लें अन्यथा न सिर्फ सब्सिडी बंद हो जाएगी बल्कि कनेक्शन भी कट सकता है। गैस एजेंसी संचालकों की ओर से इसे लेकर अब लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
जिलापूर्ति अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि जनपद में एक लाख 98 हजार उज्जवला गैस कनेक्शनधारक हैं। जिन्हें सरकार की ओर से रसोई गैस सिलेंडर पर तीन सौ रुपये सब्सिडी दी जा रही है। भदोही गैस एजेंसी के विनोद कुमार सोनकर ने बताया कि हर एलपीजी उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी की प्रक्रिया जरूरी होगी। ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि घरेलू और कॉमर्शियल उपभोक्ताओं को चिह्नित किया जा सके। इसके अलावा जो लोग जिला छोड़ गए हैं, उनके कनेक्शन भी काटे जाएंगे। उपभोक्ता अगर एलपीजी कनेक्शन का ई-केवाईसी नहीं कराएंगे तो उनकी सिलेंडर की आपूर्ति को रोक दिया जाएगा।
कहा कि जिले में इंडेन, भारत गैस और एचपी गैस के करीब छह लाख उपभोक्ता हैं। इस समय घरेलू सिलिंडर 956 रुपये में मिल रहा है। इसमें उज्ज्वला के लाभार्थियों को 300 रुपये और आम कनेक्शन धारकों को 50 रुपये की सब्सिडी मिल रही है। सर्वे न होने के कारण सब्सिडी में भी समस्या आ रही है। इसे देखते हुए यह कदम उठाया गया है। बताया कि एलपीजी उपभोक्ता अपने नजदीकी वितरक के यहां जाकर ई-केवाईसी अपडेट करा सकते हैं। साथ ही घर पर ही गैस चूल्हे और उसकी पाइप की जांच अनिवार्य रूप से कराएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।