आंगनबाड़ी केद्रों पर खाद्य विभाग की टीम ने की जांच
Bhadoni News - ज्ञानपुर में आईसीडीएस आंगनबाड़ी केंद्रों पर खाद्य विभाग की सख्ती बढ़ गई है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विवेक मालीय के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चल रहा है। हाल ही में औराई आंगनबाड़ी केंद्र में सोयाबीन...
ज्ञानपुर, संवाददाता। आईसीडीएस आंगनबाड़ी केंद्रों पर खाद्य विभाग टीम की सख्ती बढ़ती जा रही है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विवेक मालीय के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार की शाम खाद्य विभाग की टीम ने आईसीडीएस आंगनबाड़ी केंद्र औराई में जांच कर तीन नमूना संग्रहित किया। तीनों जांच का नमूना लैब भेजा जाएगा। वहां से जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी। खाद्य विभाग के एफएसओ ओपी सिंह ने बताया कि गत दिन औराई आंगनबाड़ी केंद्र में जांच की गई। इसमें सोयाबीन तेल, दलिया एवं दाल का नमूना संग्रहित किया गया। तीनों नमूना को लैब भेजा भेजा जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर विभागीय कार्यवाही होगी। बच्चों और गर्भवती महिलाओं में वितरित होने वाला दलिया समेत अन्य पौष्टिक आहार शुद्ध होना चाहिए। खाद्य पदार्थ वितरण में किसी तरह की मानक की अनदेखी नहीं होना चाहिए। इसी तरह नगर पालिका भदोही में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में भी विभागीय स्तर से जांच की गई थी। बच्चों और महिलाओं की स्वास्थ के प्रति किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।