रयां का ऐतिहासिक विजयदशमी मेला सम्पन्न
भदोही, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के रयां गांव का ऐतिहासिक विजयदशमी मेला शुक्रवार की
भदोही, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के रयां गांव का ऐतिहासिक विजयदशमी मेला शुक्रवार की रात को सम्पन्न हो गया। दुकानों पर महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। गांव स्थित मंदिर के पास पिछले कई दिनों से रामलीला का आयोजन चल रहा था। लंकापति का वध होने के बाद लोगों ने जश्न मनाया। इसके बाद विजदशमी मेले का आयोजन किया गया। दूर दराज से आए दुकानदारों की दुकान पर महिलाओं, किशोरियों ने जमकर खरीदारी की। जबकि बच्चों ने चाट, पकौड़ा व झूले का आनंद उठाया। इस दौरान गांव के मेधावियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्द्धन किया गया। इस मौके पर डा. जेडी सिंह, बेचू सिंह, शनि, राहुल सिंह आदि रहे। सुरक्षा को लेकर शहर कोतवाली पुलिस वहां पर डटी रही।
ब्लाक क्षेत्र के रयां गांव के ऐतिहासिक मेले में अपार भीड़ उमड़ती है। मेले की खासियत यह है कि वह रात में लगता है। शुक्रवार की रात महिलाओं के लिए अलग से मीना बाजार वर्षों से लगाया जाता है, जिसमें जिले के साथ ही जौनपुर जनपद से भी बड़ी तादात में दुकानदार आकर दुकानें सजाते हैं। महिलाओं के मेले में पुरुषों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित है। गांव के युवक वहां सुरक्षा में मुस्तैद रहते हैं। शुक्रवार की शाम से शुरू हुआ मेला शनिवार की भोर में सम्पन्न हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।