Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsGrand Bhandara Celebrated at Baba Harirahnath Temple for Kali Devi Installation

भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर कृतार्थ हुए भक्त

Bhadoni News - भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर कृतार्थ हुए भक्त भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर कृतार्थ हुए भक्त भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर कृतार्थ हुए भक्त भंडारे में प्रसाद

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीThu, 16 Jan 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on

ज्ञानपुर, संवाददाता। सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर स्थित नव निर्मित काली देवी मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के समापन पर बुधवार को भंडारे का आयोजन हुआ। इसमें दूर-दराज से आए बड़ी संख्या में भक्त प्रसाद ग्रहण कर कृतार्थ हुए। दोपहर बाद से शुरू हुआ भंडारा देर शाम तक चलता रहा।

ब्रह्मजीत शुक्ला ने बताया कि मां काली की प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर चल रहा तीन दिवसीय अनुष्ठान बुधवार को समाप्त हो गया। प्रथम दिन मंदिर की आकर्षक सजावट संग भजन संध्या संग पूजन हुआ। द्वितीय दिन मकर सक्रांति पर्व पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। तीसरे दिन बुधवार को मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार संग पूजन संग भंडारे का आयोजन हुआ। इसमें प्रसाद ग्रहण कर आस्थावान कृतार्थ होते रहे। देर शाम तक मां काली के दर्शन को भक्तों का तांता लगा रहा। इस मौके पर गिरजा शंकर तिवारी कल्लू गुरु, वीरेंद्र बागी, राकेश देववंशी, प्रधान पुजारी आशीष जी महराज समेत बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें