32 लोगों को सरकार ने छत के साथ जमीन भी कराई मुहैया
32 लोगों को सरकार ने छत के साथ जमीन भी कराई मुहैया क क क क कक क क क क क क क क क क क क क
सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद।
केंद्र एवं प्रदेश सरकार की ओर से गरीबों को छत मुहैया कराने की योजना को अमलीजामा पहनाने का काम शुरू कर दिया गया है। डीएम के निर्देश पर एसडीएम भदोही की ओर से गठित टीम ब्लाक क्षेत्र के सनकडीह गांव में शुक्रवार को पहुंची। इस दौरान 32 लोगों को जमीन आवास निर्माण को मुहैया कराई गई।
राजस्व निरीक्षक रमाशंकर लाल ने बताया कि ग्रामसभा की ओर से एसडीएम भदोही को भूमिहीनों को आवासीय पट्टा देने के लिए प्रस्ताव बनाकर दिया गया था। जिस पर मुहर लगाने के बाद जमीन नापी का आदेश दिया गया था। शुक्रवार को हल्का लोखपाल समेत अरुण कुमार, मान सिंह, सुरजीत सिंह, सुषमा गौड़ की टीम ने गांव में जमीन की नापी की। गांव के 32 पट्टाधारकों को जमीन की नापी कराकर उन्हें कब्जा दिलाया गया। जहां पर वे आवास का निर्माण कराकर परिवार के साथ रह सकेंगे। गांव के लोगों ने सरकार के इस कदम को सराहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।