रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनवाने की मांग
रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनवाने की मांग रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनवाने की मांग रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनवाने की मांग
गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। व्यापार मंडल ने भारत सरकार के रेल मंत्री पीयूष गोयल, महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे एवं डीआरएम से ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के मिर्जापुर रोड स्थित ककराही स्थित रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज या अंडरपास बनवाने की मांग की है।
रेल मंत्री के साथ आला अधिकारियों को पत्र भेजकर अवगत कराया कि गोपीगंज नगर स्थित रेलवे स्टेशन के समीप दो मार्ग अति महत्वपूर्ण हैं। इन दोनों मार्ग पर ओवरब्रिज निर्माण कराया जाना जरूरी है। इसी रास्ते से हजारों लोगों का आवागमन होता है। गोपीगंज मिर्जापुर मार्ग से मां विंध्यवासिनी धाम के साथ सोनभद्र और मध्य प्रदेश बिहार छत्तीसगढ़ आदि प्रदेश के लोगों का आवागमन होता है। नगर से रामपुर गंगा घाट जाने वाले मार्ग से लम्बी दूरी तक के लोग दाह संस्कार के लिए एवं प्रमुख स्नान पर्व पर हजारों हजार की संख्या में लोग पहुचते हैं। फाटक बंद रहने से लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। इसके साथ ही काशी-प्रयाग के बीच हर दो घंटे में लोकल ट्रेन चलाने की मांग की गई। कहा कि इससे जहां राजस्व की प्राप्ति होगी वही दोनों तीर्थ स्थल पर लोग आवागमन कर पाएंगे। नगर अध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल ने कहा कि इस पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।