मुंबई से आए चार प्रवासी, किए गए क्वारंटीन
भदोही कोतवाली क्षेत्र के मकनपुर गांव में गुरुवार को चार प्रवासी पहुंचे। प्रधान ने मामले की जानकारी एसडीएम को दी। उनके निर्देश पर पहुंची सुरियावां सीएचसी की टीम ने थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद उन्हें...
मोढ़। हिन्दुस्तान संवाद
भदोही कोतवाली क्षेत्र के मकनपुर गांव में गुरुवार को चार प्रवासी पहुंचे। प्रधान ने मामले की जानकारी एसडीएम को दी। उनके निर्देश पर पहुंची सुरियावां सीएचसी की टीम ने थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद उन्हें गांव स्थित विद्यालय में 14 दिनों तक क्वारंटीन रहने की हिदायत दी। उधर, गांव में सेंपल भेजकर जांच न कराने के कारण डर बना हुआ है।
उक्त गांव के यादव बस्ती के चार लोग मुंबई से दवा लादकर कोलकाता जा रही ट्रक पर सवार होकर चोरी छिपे गुरुवार की सुबह गोपीगंज नगर पहुंचे। वहां से पैदल ही मकनपुर घर के लिए रवाना हुए। फोन कर मामले की जानकारी परिजनों को दी। उसके बाद बात जंगल में आग की तरह फैल गई। प्रधान बड़ेलाल यादव ने एसडीएम आशीष मिश्र को अवगत कराया। उनके निर्देश पर मोढ़ चौकी इंचार्ज सुनील यादव व सीएचसी सुरियावां की टीम गांव पहुंची। गांव से बाहर ही सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और उसके बाद गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में सभी को 14 दिन तक एकांतवाश में रहने को कहा गया। ग्रामीणों ने एसडीएम को फोन कर सेंपल भेजकर जांच की मांग की, जिस पर उन्होंने जरुरत पर वह भी कराने की बात कही। साथ ही प्रधान को हिदायत दिया कि सभी के भोजन, नाश्ता का इंतजाम वह करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।