Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़भदोहीFour hundred liters of alcohol OP arrested with two

चार सौ लीटर अल्कोहल ओपी संग दो गिरफ्तार

गोपीगंज। हिन्दुस्तान संवाद एसपी के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSat, 22 May 2021 08:32 PM
share Share

गोपीगंज। हिन्दुस्तान संवाद

एसपी के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत क्राइम ब्रांच व पुलिस टीम के हत्थे शनिवार को बड़ी सफलता मिली है। थाना क्षेत्र के माधोपुर से चार सौ लीटर अल्कोहल ओपी संग दो लोगों को टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्थे चढ़े आरोपितों के पास से बिन नंबर का ट्रैक्टर भी बरामद हुआ है।

आजमगढ व प्रतापगंढ में जहरीली शराब से हुई घटना को संज्ञान मे लेते हुए पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने क्राइम ब्रांच के साथ सभी थानो को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। अवैध शराब के परिवहन व कारोबार पर रोकथाम के लिए विशेष अभियान चल रहा था। क्राइम ब्रांच, गोपीगंज पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने माधोपुर स्थित नेता ढाबा के पास से चार सौ लीटर अल्कोहल एक ट्रैक्टर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उक्त अल्कोहल प्रति लीटर में तीन पानी मिलाकर शराब बना कर बेचने का काम करते थे। पकड़े गए अभियुक्त राम लोचन पटेल रामपुर जौनपुर व जितेंद्र कुमार यादव माधोपुर के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया गया है। गरफ्तार करने वाली टीम मे विनोद दूबे प्रभारी स्वाट, क्राइम ब्रांच कांस्टेबल सर्वेश राय, नरेंद्र सिंह, तुफैल अहमद, दीपक यादव, सुनील कुमार प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज केके सिंह मय हमराही व आबकारी निरीक्षक अमित कुमार, पवन कुमार व संजय श्रीवास्तव शामिल रहे। पुलिस व क्राइम ब्रांच की सक्रियता से शराब माफियों की बेचैनी बढ़ गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें