Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsFormation of Fishery Cooperatives to Boost Employment for Fishermen in Gyanpur

चौथे मत्स्य जीवी समिति गठन को लखनऊ रिपोर्ट प्रेषित

Bhadoni News - चौथे मत्स्य जीवी समिति गठन को लखनऊ रिपोर्ट प्रेषित जीवी समिति गठन को लखनऊ रिपोर्ट प्रेषित जीवी समिति गठन को लखनऊ रिपोर्ट प्रेषित

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSun, 20 April 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
चौथे मत्स्य जीवी समिति गठन को लखनऊ रिपोर्ट प्रेषित

ज्ञानपुर, संवाददाता। मछुआ समुदाय के लोगों की आर्थिक उत्थान और रोजगार मुहैया कराने को जिले में कुल 76 न्याय पंचायतों में मत्स्य जीवी सहकारी समिति का गठन होगा। अब तक तीन समूह गठित हो चुका है। जबकि चौथे गठन के लिए लखनऊ को रिपोर्ट प्रेषित किया जा चुका है। गंगा तट के कुल 14 खंडों पर समिति का गठन होगा। टीम गठन को आवेदन कर प्रक्रिया को पूर्ण करा सकते हैं। जिला मत्स्य अधिकारी प्रमोद आदर्श ने बताया कि अब तक बीस न्याय पंचायतों से आवेदन आ चुका है। 12 ग्राम पंचायतों में खुली बैठक हो चुकी है। समिति गठन के बाद दो हेक्टेयर से ज्यादा तालाब आवंटन के लिए आवेदन होगा। एक समिति में कुल 27 सदस्य होंगे। जिसमें एक मुख्य प्रवर्तक तो एक सचिव बनाए जाएंगे। मत्स्य विभाग पोर्टल के जरिए मछुआरों को सहकारी समितियों में शामिल होने और रोजगार के नए अवसर प्राप्त करने का मौका मिलेगा। बताया कि समिति गठन की प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन और पारदर्शी बनाया गया है। नई व्यवस्था के तहत, मछुआ समुदाय के लोग अब ऑनलाइन आवेदन कर समितियों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकेंगे। एक समिति में 27 सदस्य होंगे। एक मुख्य प्रवर्तक एवं एक सचिव बनाए जाएंगे। सचिव की योग्यता इंटरमीडिएट पास होना चाहिए। 27 सदस्य में तीन अनुसूचित जाति के लोग होंगे। छह महिला एवं 18 पुरुष मछुआ समाज के लोग शामिल होंगे। समिति का गठन करने को आवेदन मत्स्य विभाग के पोर्टल पर शुरू हों गया है। आवेदन करने वाले सदस्यों का आधार कार्ड और मोबाइल नंबर प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। आवेदन की प्रक्रिया 30 दिन के अंदर जरुरी दस्तावेज को पोर्टल पर अपलोड करना होगा। दस्तावेज अपलोड करने में विलंब हुआ तो आवेदन निरस्त हो जाएगा।

पट्टा की नीलामी प्रक्रिया में होगा सुधार

ज्ञानपुर। जिला मत्स्य अधिकारी प्रमोद आदर्श ने बताया क समिति के माध्यम से पट्टा नीलामी प्रक्रिया में सुधार होगा। समितियों के लिए पहले जरूरी हैसियत प्रमाण पत्र की अनिवार्यता समाप्त कर दी जाएगी। वहीं, सघन मत्स्य पालन एयरेशन सिस्टम योजना के तहत महिला पट्टा धारकों की वरीयता देने का प्रावधान की गई है। ऐसे में महिलाओं को भी अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

मछली पालन करने वाले ही बनेंगे सदस्य

ज्ञानपुर। मत्स्य जीवी सहकारी समिति के गठन में वहीं सदस्य बनेंगे जो मछली पालन संग पकड़ने में सक्रिय हैं। जिला मत्स्य अधिकारी प्रमोद आदर्श ने बताया कि समिति में कुल 27 सदस्य होंगे। तीन अनुसूचित जाति के सदस्य, छह महिलाएं अनिवार्य रूप से शामिल होंगी। वहीं, मछुआ समाज के 18 पुरुष भी सदस्य में शामिल होंगे। आवेदन करने वालों का दस्तावेज 30 दिन के अंदर पोर्टल पर अपलोड हो जाना चाहिए।

850 तालाबों में हो रहा मत्स्य पालन

ज्ञानपुर। जिले के 850 तालाबों में इन दिनों मछली पालन हो रहा है। प्रति हेक्टेयर 40 से 50 कुंतल मछली उत्पादित हो रहे हैं। इन मछलियों को पूर्वांचल के कई मंडियों में बिक्री को भेजा जा रहा है। मछली पट्टा धारक फुटकर में भी बिक्री कर रहे हैं। मछली पालन कर पालक बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें