चार वांछित व एक वारंटी समेत पांच गिरफ्तार, जेल
भदोही। निज संवाददाता पंचायत चुनाव का ऐलान होने के बाद जिले की पुलिस ने...
भदोही। निज संवाददाता
पंचायत चुनाव का ऐलान होने के बाद जिले की पुलिस ने अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को चार वांछित, एक वारंटी समेत पांच को जेल रवाना किया गया। उधर, 21 को शांति भंग की आशंका में पाबंद भी। सुरियावां थाने के एसआई महेंद्र सिंह पटेल ने पाक्सो एक्ट के आरोपित दीपक राय निवासी कुसौली को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। मुन्ना राम ने पिंटू निवासी कनकपुर को एक चाकू के साथ मतेथू तिराहा से गिरफ्तार किया। कोइरौना थाने के एसआई राम बहादुर राय ने वारंटी उमाशंकर को लखनपुर, भदरांव से गिरफ्तार किया। चौरी एसओ रामदरश ने महिला सिपाहियों के साथ नीरज, उषा देवी निवासी सुरहन भगवानपुर को घर से गिरफ्तार किया। उधर, ज्ञानपुर पुलिस ने जोरई से दो, गोपीगंज पुलिस ने सुजातपुर से दो, भदोही पुलिस ने धौरहरा से एक, मथुरापुर से दो, औराई पुलिस ने खमरिया से सात, उपरौठ से सात लोगों समेत कुल 21 लोगों को शांति भंग की आशंका में पाबंद किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।