मड़हे में लगी आग, हजारों का नुकशान
Bhadoni News - मड़हे में लगी आग, हजारों का नुकशान मड़हे में लगी आग, हजारों का नुकशान मड़हे में लगी आग, हजारों का नुकशान मड़हे में लगी आग, हजारों का नुकशान

चौरी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के अठगोड़वा गांव में रविवार को संदिग्ध हाल में एक मड़हे में आग लग गई। मड़हे में आग लगने से उसमें रखा हजारों का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग का दायरा और बढ़ता तो बड़ा नुकशान हो सकता था। बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी भगवानदास के टीनशेड मड़हे में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया। आग का लौ उठता देख स्थानीय लोग हाथ में बाल्टी और डब्बा लेकर स्थल की तरफ दौड़ पड़े। इस बीच कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पा लिया। मड़ले में रखा हजारों का गृहस्थी वाला सामान जलकर नष्ट हो गया। आग का दायरा और बढ़ता तो बड़ा नुकशान हो जाता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।