Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsFatal Road Accident Young Biker Dies in Gopiganj Accomplice Injured

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

Bhadoni News - सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, दूसरे की हालत गंभीर क क क कक क क क क कक क क क क क

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीThu, 16 Jan 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on

गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के गोपीगंज-ज्ञानपुर मार्ग स्थित नत्थूपुर गांव के पास बुधवार की शाम को सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि साथी गंभीर रूप से घायल। उधर, जब तक पुलिस पहुंचती, तब तक आरोपित वाहन समेत फरार हो चुका था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया।

ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के घरावं गांव निवासी लालचंद गौतम के 26 वर्षीय बेटे सचिन गौतम अपने साथी 22 वर्षीय रवि मौर्या को साथ लेकर मोटरसाइकिल से किसी काम से गोपीगंज बाजार की ओर जा रहे थे। बुधवार की शाम को गोपीगंज-ज्ञानपुर मार्ग स्थित नत्थूपुर गांव के पास दोनों लोग पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक में जोरदार धक्का मार दिया। जिससे दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे। जब तक आसपास के लोग पहुंचते, तब तक आरोपित वाहन समेत फरार हो गया था। मामले से पुलिस को अवगत कराया गया। एंबुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

अस्पताल के चिकित्सकों ने सचिन को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल रवि मौर्य को वाराणसी रेफर। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृत युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज करते हुए आरोपित कार चालक को जल्द ही दबोचने का काम किया जाएगा। उधर, मृतक दो भाईयों में सबसे बड़े थे। दुखद समाचार मिलने के बाद अस्पताल रोते हुए परिजन पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें