खेतों में तैयार फसल को चौपट कर रहे छुट्टा पशु
खेतों में तैयार फसल को चौपट कर रहे छुट्टा पशु तों में तैयार फसल को चौपट कर रहे छुट्टा पशु तों में तैयार फसल को चौपट कर रहे छुट्टा पशु
ज्ञानपुर। संवाददाता किसानों की गाढ़ी कमाई को छुट्टा मवेशी चट्ट कर जा रहे हैं। सिवान में चक्रमण कर रहे आवारा पशु कृषकों की मेंहनत पर पानी फेर रहे हैं। कृषि कार्य में दिन भर हाड़तोड़ मेंहनत करने के बाद देर रात्रि तक फसल रखवाली करने को विवश हैं।
आवारा पशुओं के आतंक से किसान आजिज आ चुके हैं। कहने को तो जिले में दो दर्जन से ज्यादा गौशाला है लेकिन व्यवस्था भगवान भरोसे ही चल रहा है। यहीं कारण है कि मवेशियों को छुट्टा छोड़ दिया जा रहा है। इन दिनों क्षेत्र के सिंहपुर, बड़वापुर, लखनो, केशवपुर, सरपतहां, भिदिउरा, भुड़की, जोरई समेत दर्जनों गांव में आवारा मवेशियों का आतंक काफी बढ़ गया है। खेतों में तैयार हो रहा सरसों, मटर समेत अन्य फसलों को पशु नष्ट कर दे रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।