कृषकों में बंटने को आया एक हजार एमटी डीएपी
कृषकों में बंटने को आया एक हजार एमटी डीएपी कृषकों में बंटने को आया एक हजार एमटी डीएपी कृषकों में बंटने को आया एक हजार एमटी डीएपी
ज्ञानपुर, संवाददाता।
कृषकों में बंटने के लिए एक हजार एमटी डीएपी आ गया है। जिले में संचालित कुल 52 साधन सहकारी समितियों से डीएपी कृषक प्राप्त कर सकते हैं। गेहूं खेती को लेकर किसानों की तैयारी शुरू हो गई है। ऐसे में विभागीय स्तर से भी एक रैक में एक हजार एमटी डीएपी मंगा ली गई है। समितियों पर किसान जरूरत के हिसाब से डीएपी उचित मूल्य पर क्रय कर सकते हैं।
जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय ने बताया कि दो दिन पूर्व एक हजार एमटी डीएपी आ गई है। जिले में संचालित कुल 52 साधन सहकारी समितियों पर डीएपी आ गई है। इस वर्ष कुल 55 हजार एमटी डीएपी का लक्ष्य है। लक्ष्य के सापेक्ष डीएपी किसानों में वितरित किया जाएगा। समितियों पर डीएपी का वितरण शुरू हो गया है। किसान उचित मूल्य पर डीएपी क्रय कर गेहूं की खेती करें। इस वर्ष 1350 रूपया प्रति बोरी डीएपी मिल रही है। एक बोरी में 50 किलो डीएपी मिल रहा है। किसी समिति पर जाकर कृषक उचित मूल्य पर डीएपी प्राप्त कर सकते हैं। बताया कि गेहंू की खेती करने वाले किसानों को डीएपी किल्लत नहीं होगी। समय के पूर्व ही डीएपी और यूरिया आना शुरू हो गया है। किसान नजदीकी समिति से डीएपी प्राप्त कर सकते हैं। डीएपी खरीद में किसी स्तर की दिक्कत समझ आए तो किसान विभागीय अधिकारी एवं हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।