Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़भदोहीFarmers in Knowledge Pur Receive 845 MT DAP Fertilizer for Purchase

कृषकों में बंटने को आया 845 एमटी डीएपी

कृषकों में बंटने को आया 845 एमटी डीएपी कृषकों में बंटने को आया 845 एमटी डीएपी कृषकों में बंटने को आया 845 एमटी डीएपी

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSun, 24 Nov 2024 12:10 AM
share Share

ज्ञानपुर, संवाददाता।

किसानों में वितरित होने के लिए जिले में 845 एमटी डीएपी आ गई है। एक दिन पूर्व आई डीएपी को 32 साधन सहकारी समितियों पर भेज दी गई है। किसान समितियों से निर्धारित मूल्य पर डीएपी प्राप्त कर सकते हैं। कृषि विभाग की आंकड़ों पर गौर करें तो इस वर्ष लक्ष्य से ज्यादा डीएपी आई है। विभाग द्वारा हर केंद्रों पर डीएपी एवं यूरिया मुहैया कराने का दावा किया जा रहा है।

जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय ने बताया कि इस वर्ष जिले में 5044 एमटी डीएपी का लक्ष्य है। इसके सापेक्ष अब तक 3902 एमटी डीएपी आ गई है। जबकि नवंबर माह में 2730 एमटी डीएपी का लक्ष्य है जिसके सापेक्ष 22 नवंबर तक 3902 एमटी डीएपी आ गई है। नवंबर माह में डीएपी लक्ष्य के सापेक्ष 135 प्रतिशत ज्यादा आई है। 22 नवंबर को ही 845 एमटी डीएपी आया जिसे कुल 32 साधन सहाकरी समितियों पर भेज दी गई है। वहीं, यूरिया का रबी फसल में कुल 14147 एमटी लक्ष्य है, जिसके सापेक्ष अब तक 535 एमटी आ गई है। समितियों पर अब पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध है। किसान उचित मूल्य पर जरूरत के हिसाब से क्रय कर सकते हैं। बीज-खाद एवं डीएपी क्रय में किसी तरह की दिक्कत होती है कि कंट्रोल रूम नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जिला कृषि अधिकारी ने चेताया कि ओवर रेटिंग करने वाले विक्रेताओं पर पैनी नजर रखी जा रही है। ऐसा कहीं भी होता दिखाई दे तो तत्काल इसकी सूचना विभागीय अधिकारी को दें। किसानों को बीज-खाद मुहैया कराने में दुकानदार द्वारा किसी तरह की मनमानी की जाती है तो जांच कर विभागीय कार्रवाई होना तय है। कृषक राजकीय बीज गोदाम, साधन सहाकरी समिति एवं निजी दुकानों पर भी निर्धारित मूल्य पर बीज-खाद क्रय करें। रकबा के आधार पर अन्नदाता बीज-खाद क्रय कर सकते हैं। उर्वरक पास मशीन पर ही आधार कार्ड के माध्यम से गेहूं का बीज-डीएपी एवं यूरिया को किसान प्राप्त कर सकते हैं। किसान गेहूं बोआई में नैनो डीएपी, एनपीके, ट्राई सुपर फास्फेट, सिंगल सुपर फास्फेट का भी प्रयोग कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें