Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़भदोहीFarmers in Gyanpur to Receive 40 Subsidy for Orange Cultivation

संतरा बागवानी को मिलेगा 40 फीसदी अनुदान

संतरा बागवानी को मिलेगा 40 फीसदी अनुदान संतरा बागवानी को मिलेगा 40 फीसदी अनुदान संतरा बागवानी को मिलेगा 40 फीसदी अनुदान

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीWed, 30 Oct 2024 12:44 AM
share Share

ज्ञानपुर, संवाददाता।

जिले में संतरा की बागवानी करने वाले किसानों को शासन स्तर से 40 फीसदी तक का अनुदान मिलेगा। संतरा की बागवानी कर कृषक बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं। शासन स्तर से इस वर्ष चार हेक्टेयर में संतरा बागवानी का लक्ष्य मिला है।

जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव ने बताया कि इस वर्ष चार हेक्टेयर संतरा बागवानी का लक्ष्य मिला है। संतरा बागवानी को अब तक 53 किसानों का पंजीयन हो चुका है। एक हेक्येयर संतरा बागवानी में करीब 17 हजार का खर्च आता है। बागवानी करने वाले पंजीकृत किसानों को 40 प्रतिशत की दर से अनुदान मिलेगा। उद्यान विभाग में किसानों का पंजीयन चल रहा है। बागवानी स्वयम धन खर्च कर पहले पौधा लेकर रोपित करेंगे। फिर खर्च का बिल विभाग में जमा करेंगे। नियत समय के अंदर कृषकों को अनुदान की धनराशि मिल जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें