Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsFarmers Demand Action Against Electricity Privatization in Bhadohi

निजी नलकूपों को मुफ्त दी जाए बिजली

Bhadoni News - निजी नलकूपों को मुफ्त दी जाए बिजली निजी नलकूपों को मुफ्त दी जाए बिजली निजी नलकूपों को मुफ्त दी जाए बिजली निजी नलकूपों को मुफ्त दी जाए बिजली

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीFri, 28 Feb 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
निजी नलकूपों को मुफ्त दी जाए बिजली

भदोही, संवाददाता।

नौ सूत्रीय मांग लेकर गुरुवार को विद्युत वितरण प्रखंड भदोही कार्यालय पहुंचे भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के लोगों ने पत्रक सौंपा। मांग के समर्थन में पदाधिकारियों ने आवाज मुखर की। किसानों की समस्या का त्वरित निस्तारण न होने पर हर स्तर से आवाज उठाने की बात कही गई।

इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि बिजली क्षेत्र में निजीकरण का फैसला वापस लिया जाए। निजी नलकूपों को मुफ्त में बिजली दी जाए। तीन सौ यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त की जाए। स्मार्ट मीटर लगाने की योजना को रद्द की जाए। प्री पेड सिस्टम लागू किया जाना शीघ्र बंद किया जाए। कहा कि रात और दिन का अलग-अलग बिजली रेट लगाया जाना बंद की जाए। संविदा कर्मियों को नियमित और रिक्त पदों पर भर्ती की जाए। लाइन लास और बिजली चोरी का भार उपभोक्ताओं पर डालना बंद किया जाए। उपभोक्ताओं को फर्जी केस में कदापि न फंसाया जाए। मांग के समर्थन में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी का संघर्ष निरंतर जारी रहेगा। इस मौके पर इंद्रदेव पाल, अमृतलाल मौर्य, रमेश पाल, राधेश्याम मौर्य, चिंतामणि, राम सुमेर बिंद, ज्ञान प्रकाश प्रजापति, रामचंद्र पटेल, बेचूलाल बिंद आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें