Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsFarmers Day Celebrated in Gyanpur Government Schemes and Farmer Registration Information Shared

किसान दिवस में योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारी

Bhadoni News - किसान दिवस में योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारीकिसान दिवस में योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारीकिसान दिवस में योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारी

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीThu, 16 Jan 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on

ज्ञानपुर, संवाददाता। कृषि भवन घरांव में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें शासन स्तर से संचालित योजनाओं की जानकारी कृषकों को दी गई। विभागीय अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को सुन प्राथमिता से समाधान कराने का भरोसा दी।

इस दौरान जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय ने बताया कि जिले में कृषकों के फार्मर रजिस्ट्री का काम चल रहा है। यह एक आईडी नंबर है, जिससे किसान शासन स्तर से संचालित योजनाओं से लाभान्वित हो पाएंगे। फार्मर रजिस्ट्री के लिए प्रत्येक गांव में कैंप लगाया जा रहा है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी रत्नेश कुमार सिंह बताया कि फार्मर रजिस्ट्री के लिए किसान अपने नजदीकी सहज जनसेवा केंद्र पर जाकर करा सकते हैं। गेहूं फसल को खरपतवार आने या कीट से बचाव को किसान विशेष सावधानी बरतें। अभियंता नलकूप सुरेश कुमार ने बताया कि जिले में तीन नए नलकूप का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। यह नलकूप प्रत्येक तहसील क्षेत्र में लगेंगे। इस मौके पर जिला विपणन अधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह, मल्लूराम बिंद, सुनील कुमार मौर्य, वंशराज आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें