Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़भदोहीExcise Department Conducts Intensive Checks to Curb Illegal Alcohol Sales in Gyanpur

आबकारी विभाग की टीम ने रात में की चेकिंग

आबकारी विभाग की टीम ने रात में की चेकिंग आबकारी विभाग की टीम ने रात में की चेकिंग आबकारी विभाग की टीम ने रात में की चेकिंग

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीThu, 31 Oct 2024 01:27 AM
share Share

ज्ञानपुर, संवाददाता। अवैध शराब की रोकथाम को आबकारी विभाग की टीम ने जिले में कई स्थानों पर सघन चेकिंग की। विभागीय टीम की छापेमारी से शराब का धंधा करने वालों में हड़कंप मचा रहा। आबकारी टीम की सक्रियता बना रहा।

डीएम विशाल सिंह एवं आबकारी आयुक्त के निर्देश पर विभागीय स्तर से चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें निर्धारित स्थलों पर जांच की गई। इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि त्योहार को देखते हुए सक्रियता बढ़ गई है। गठित टीम द्वारा आधा दर्जन से ज्यादा स्थानों पर जांच की गई। अवैध और मिलावटी मदिरा की बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना तय है। कहीं भी मिलावटी शराब बिक्री होता नजर आए तो लोग विभागीय अधिकारी को सूचित करें। वहीं, प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक गुलाब सिंह, अनिल कुमार, सूर्यभान मयफोर्स लालानगर टोल प्लाजा समेत विभिन्न स्थानों पर चेकिंग किए। टीम में सिपाही संजय कुमार, पवन मिश्र, भाईलाल सरोज, उदय सिंह, सुरजीत सिंह, तौकीर खान, श्याम नारायण गिरी, अरुण सरोज, सविता सरोज, शालिनी पटेल आदि उपस्थित थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें