उन्नत प्रयोगशाला से बेहतर शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चे
Bhadoni News - उन्नत प्रयोगशाला से बेहतर शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चे उन्नत प्रयोगशाला से बेहतर शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चे उन्नत प्रयोगशाला से बेहतर शिक्षा प्राप्त क
ज्ञानपुर, संवाददाता।
कंपोजिट विद्यालय डभका में पढ़ने वाले बच्चे उन्नत प्रयोगशाला से बेहतर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। विद्यालय में उन्नत प्रयोगशाला, विज्ञान क्ल, पौधरोपण, कायाकल्प एवं स्वच्छता पर विशेष बल दिया जा रहा है। वरिष्ठ शिक्षक संतोष कुमार सिंह की माने तो यहां के बच्चे अंग्रेजी, गणित एवं विज्ञान विषय की पढ़ाई में विशेष रूचि ले रहे हैं। बच्चों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था मुहैया कराने को संकल्पित रहते हैं।
कंपोजिट विद्यालय डभका में पढ़ने वाले बच्चों का शिक्षा के प्रति उत्साह देख लोगों की सोच अपने बच्चों की दाखिला कराने के लिए बदल गई है। वर्ष 2017-18 में यहां पढ़ने वाले बच्चों की संख्या 302 थी। वित्तीय वर्ष 2024-25 में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या कुल 596 हो गई है। शिक्षक का दायित्व एवं उसका स्थान सर्वकाल से सर्वोपरि है। शिक्षक संतोष कुमार ने बताया कि स्कूल में शिक्षक संग प्रशिक्षक की भी भूमिका निभा रहे हैं। संदर्भदाता के रूप में समय-समय पर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। बीआरसी ज्ञानपुर में आयोजित प्रशिक्षण में शिक्षकों संग अपना अनुभव भी साझा करते हैं। 13 वर्ष में करीब चार हजार शिक्षक एवं शिक्षामित्रों को प्रशिक्षण दे चुके हैं। कंपोजिट विद्यालय डभका के बच्चे माडल संग पढ़ाई कर रहे हैं। कौन सा देश किस देश से कितनी दूरी पर स्थित यह जानकारी बच्चे मैप के माध्यम से बता देते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।