Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsEmpowering Indian Youth Through Science Poster Competition at Kashi Naresh College

पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने की प्रतिभाग

Bhadoni News - पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने की प्रतिभाग ता में विद्यार्थियों ने की प्रतिभाता में विद्यार्थियों ने की प्रतिभाता में विद्यार्थियों ने की प्रतिभा

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीTue, 25 Feb 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने की प्रतिभाग

ज्ञानपुर, संवाददाता।

काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को विज्ञान संकाय में एंपावरिंग इंडियन यूथ फार ग्लोबल लीडरशिप इन साइंस एंड इनोवेशन फार विकसित भारत विषयक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें विद्यार्थियों ने विज्ञान से संबंधित पेंटिंग बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

गणित एवं जीव विज्ञान वर्ग के प्रथम समेस्टर के विद्यार्थियों ने पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग की। विज्ञान और प्रौद्योगिकी में नवाचार का भारत के विकास योगदान रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर रमेशचंद्र यादव ने दीप प्रज्जवलित कर किया। निर्णायक मंडल की भूमिका में जंतु विज्ञान के डा. अजय कुमार एवं भौतिक शास्त्र विभाग के डा. सदानंद सिंह रहे। सायन शास्त्र विभाग की डा. दीपाली जायसवाल तथा गणित विभाग के डा. राजेश कुमार सिंह पर्यवेक्षक रहे। प्रतियोगिता में बीए प्रथम सेमेस्टर (गणित) की छात्रा आयुषी मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान छात्रा स्वाती गुप्ता एवं तृतीय स्थान पर निष्ठा यादव रहीं। विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डा. कल्पना अवस्थी, डा. आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, डा. विवेक वर्मा, डा. जितेंद्र कुमार मौर्य, डा. राहुल कुमार, डा. मंजू वर्मा, डा. रत्नेश सोनी, डा. आशीष वर्मा, डा. मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें