Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़भदोहीEmotional Reunion of Lord Rama and His Brothers in Bhadohi

चारों भाइयों के अगाध प्रेम को देख नम हुई श्रद्धालुओं की आंखें

चारों भाइयों के अगाध प्रेम को देख नम हुई श्रद्धालुओं की आंखें क क कक क क क क क क क क क क क

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीThu, 31 Oct 2024 01:32 AM
share Share

भदोही, संवाददाता।

लंबे अंतराल के बाद राजा दशरथ के चारों पुत्रों के मिलन के साक्षी शहर से सटे सर्रोई बाजार के हजारों लोग बुधवार की भोर में बने। बाजार स्थित डीहबाबा मंदिर के पास बने मंच पर राम, भरत, लक्ष्मण व शत्रुघ्न के गले मिलते ही लोगों की आंखें नम हो गईं। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम व हर हर महादेव के गगनभेद नारे लगाए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर कोतवाली पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही।

भरत मिलाप के चलते बाजार के साथ ही आसपास के ग्रामीण अंचलों से भारी तादात में लोग मंगलवार की देर शाम से ही जुटने शुरू हो गए थे। इस दौरान आयोजित सांस्कृति कार्यक्रम आर्केस्ट्रा, डांस प्रतियोगिता, नौटंकी, बिरहा आदि कार्यक्रमों का लोगों ने पूरी रात लुत्फ उठाया। भोर में रथ पर सवार होकर प्रभु श्रीराम, माता सीता व छोटे भ्राता लक्ष्मण के साथ बाजार स्थित डीहबाबा मंदिर के पास बने मंच पर जैसे ही पहुंचते हैं, उपस्थित लोग गगनभेदी नारे लगाते हैं। चारों भाईयों के अगाध प्रेम को देख लोगों के नयनों से आंसूओं की धारा बहने लगती है।

इस दौरान एक दर्जन से अधिक लाग विमान निकाले गए। मंगलवार की शाम को मुख्य अतिथि ने पूजा कर भरत मिलाप का शुभारंभ किया। कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम का जीवन आज के परिवेश में मानव के लिए नितांत आवश्यक है। इस मौके पर बड्डा पांडेय, भाजपा के वरिष्ठ नेता पप्पू तिवारी, रजपुरा पुलिस चौकी इंचार्ज, विभव, प्रशांत पांडेय, देवी शंकर, उमाशंकर मौर्या, सुनील कुमार यादव आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें