गंभीर बीमारियों को लेकर 11 को किया जाएगा जागरूक
Bhadoni News - गंभीर बीमारियों को लेकर 11 को किया जाएगा जागरूक क क क क कक क क क क कक क कक
भदोही, संवाददाता। भदोही शहर एवं जिले में इमरजेंसी चिकित्सा सेवाओं की घोर कमी है। इस पर कुछ हद तक जागरूकता से काबू पाया जा सकता है। इसी कड़ी में इंडो अमेरिकन चैम्बर ऑफ कॉमर्स, वाराणसी शाखा एवं कार्पेट सिटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की ओर से 11 जनवरी को शहर के रजपुरा बाईपास मार्ग स्थित एक प्रतिष्ठान में वृहद नि:शुल्क हेल्थ इज वेल्थ नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त बातें आयोजकों ने गुरुवार को शहर के निर्यात भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं।
अध्यक्ष एके ठकुराल (सीए) ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम विशाल सिंह होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि मड़ियाहूं (जौनपुर) विधायक डा. आरके पटेल। सीएमओ डा. एसके चक, डा. एके गुप्ता, डा. विधु गुप्ता, डा. शफत इमाम सिद्दीकी, डा. इंद्रनील बसु आदि भी मौजूद रहेंगे। लखनऊ से आने वाले चिकित्सक डा. लोकेंद्र गुप्ता गंभीर बीमारियों के लक्षण, उसके फौरी एवं घरेलू इलाज के बारे में लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे। वाइस चेयरमैन रवि पाटौदिया ने कहा कि भदोही एवं वाराणसी के बीच मेडिकल हब बनाने की दिशा में लोगों के सहयोग से कदम उठाया जा रहा है, ताकि आमजन मानस को ब्रेन स्ट्रोक, हृदय रोग आदि बीमारियों में तत्काल राहत मिल सके। शिविर 11 जनवरी को दिन में तीन बजे से लेकर देर शाम तक चलेगा। इस मौके पर डा. विधु गुप्ता, विनय शुक्ला आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।