राधा-कृष्ण मंदिर की तर्ज पर बन रहा पूजा पंडाल
राधा-कृष्ण मंदिर की तर्ज पर बन रहा पूजा पंडाल -कृष्ण मंदिर की तर्ज पर बन रहा पूजा पंडाल -कृष्ण मंदिर की तर्ज पर बन रहा पूजा पंडाल -कृष्ण मंदिर की तर्ज
बाबूसराय, हिन्दुस्तान संवाद।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बाबूसराय बाजार में इस वर्ष ओडिसा के राधा-कृष्ण मंदिर की तर्ज पर दुर्गा पूजा पंडाल बनाया जा रहा है। बंगाल से आए दस कारीगर पंडाल बनाने का काम कर रहे हैं। ओड़िसा स्थित राधा-कृष्ण मंदिर की तर्ज पर बने पूजा पंडाल में आदि शक्ति मां दुर्गा का दर्शन कर भक्त कृतार्थ होंगे।
मां दुर्गा पूजनोत्सव समिति के पदाधिकारियों की माने तो इस वर्ष ओड़िसा स्थित राधा-कृष्ण के मंदिर वाले आकर के आकर्षक पंडाल बनाए जा रहे हैं। बंगाल से आए दस कारीगर दिन-रात मेंहनत कर रहे हैं। वर्ष 1987 से ही बाबूसराय में आकर्षक पूजा मंडाल बनाए जा रहे हैं। सैकड़ों बंडल रस्सी, एक हजार बांस और बल्ली समेत कई कुंतल कील का प्रयोग हो रहा है। नवरात्र के पूर्व ही पंडाल बनकर तैयार हो जाएगा। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंडाल में मां दुर्गा, भगवान गणेश और लक्ष्मी समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित होंगी। नवरात्र के पूर्व ही पूजा पंडाल बनाने का काम समितियों द्वारा शुरू करा दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।