जंघई में करीब 20 मिनट खड़ी रही डाउन वंदे भारत
जंघई में करीब 20 मिनट खड़ी रही डाउन वंदे भारत
उत्तर रेलवे के जंघई रेलवे स्टेशन पर बुधवार को इलेक्ट्रिक इंजन नॉन इलेक्ट्रिक ट्रैक पर चढ़ गया। इसके कारण मिनी हाईस्पीड टे्रन डाउन वंदे भारत को करीब 20 मिनट रोकना पड़ा। गाड़ी रुकने की खबर के बाद अधिकारियों के फोन की घंटियां घनघनाने लगी। धक्का देकर इंजन को वहां से हटवाया गया और ट्रैक क्लियर हुआ। उधर, इसके कारण एक घंटे तक रेलवे ट्रैक जाम रहा।
बता दें कि स्टेशन के पांच व छह रेलवे ट्रैक पर पावर ब्लाक लेकर मरम्मत का कार्य कराया जा रहा था। इस बीच, एक सप्ताह में दूसरी बार रेलवे कर्मियों की घोर लापरवाही के कारण स्टेशन पर पूर्व में खड़ी गिट्टी लदी बोगी के लिए इलेक्ट्रिक इंजन ट्रैक बदला जाने लगा। जिससे वह नान इलेक्ट्रिक ट्रैक पर चला गया। इसक कारण प्वाइंट फेल हो गया। खामी के कारण वाराणसी से दिल्ली जा रही अप काशी एक्सप्रेस विश्वनाथ एक्सप्रेस को पूर्वी आउटर पर व दुर्ग से छपरा जा रही अप सारनाथ एक्सप्रेस को डाउन पश्चिमी आउटर पर खड़ी कर दिया गया। इस बीच, रेल कर्मियों ने धक्का मार कर इंजन को ट्रैक से हटाया।
उधर, नई दिल्ली से चलकर वाराणसी आ रही वंदे भारत को लाइन क्लियर न होने के कारण कुछ देर तक जंघई रेलवे स्टेशन व बीच-बीच में रफ्तार कम करके कई स्थानों पर रोका गया। जिसके कारण गाड़ी भदोही रेलवे स्टेशन पर करीब 20 मिनट विलंब से पहुंची। इसकी पुष्टि को जब जंघई स्टेशन के अधीक्षक को फोन किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।