Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़भदोहीDM Vishal Singh Reviews Progress of Nutrition Mission in ICDS Department

ई-कवच पर सैम बच्चों की फीडिंग में हो सुधार: डीएम

ई-कवच पर सैम बच्चों की फीडिंग में हो सुधार: डीएम ई-कवच पर सैम बच्चों की फीडिंग में हो सुधार: डीएम ई-कवच पर सैम बच्चों की फीडिंग में हो सुधार: डीएम

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीFri, 25 Oct 2024 12:38 AM
share Share

ज्ञानपुर, संवाददाता।

कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को डीएम विशाल सिंह ने आईसीडीएस विभाग के तहत पोषण मिशन प्रगति की समीक्षा बैठक अधिकारियों संग ली। इसमें डीएम ने समस्त बीडीओ को निर्देशित किए कि स्वास्थ विभाग के साथ समन्वय स्थाति करते हुए अनटाइड फंड से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए वजन करने वाली मशीन क्रय कराएं।

इस दौरान डीएम ने संभव अभियान के तहत सैम बच्चों की फीडिंग की स्थिति में सुधार लाने पर बल दिए। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोषण के तहत शत-प्रतिशत प्रशिक्षण कराने को निर्देशित किए। पोषण पुर्नवास केंद्र में सैंम बच्चों को भर्ती कराते हुए बेहतर इलाज कराने पर बल दिए। इस दौरान कहे कि प्रत्येक माह राशन वितरण की फीडिंग, गृह भ्रमण, दक्षता मापन, पोषण टेकर पर करना समस्त सीडीपीओ सुनिश्चित करें। समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए वजन मशीन क्रय कराएं। पुष्टाहार वितरण का नियमित रूप से वितरण किया जाए। पोषण को देखते हुए सहजन का पौधा लगवाया जाए। जिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर वजन और लंबाई, तौल मशीन नहीं है, वह बगल वाले केंद्र से समन्वय बनाते हुए उपलब्ध कराएं। वहीं, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि राज्य पोषण मिशन के तहत नामित नोडल अधिकारी एवं कंवर्जेन्स समिति के सदस्य आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र बनाएं। गोद लेने वाले समस्त जिला, ब्लाक स्तरीय अधिकारी एवं जिला पोषण समिति एवं निवारण समिति के सदस्यों के साथ पोषण संबंधित विभिन्न आयामों पर समीक्षा की गई है। कहा कि सही पोषण देश रोशन भाव के तहत बच्चों को पोषण की स्थिति कुपोषित-अतिकुपोषित बच्चों, एनआरसी, वीएचएनडी, होम विजिट, ब्लाक कन्वर्जेंस समिति की बैठक, 11 से 14 वर्ष के स्कूल न जाने वाली किशोरी-बालिकाओं एवं उनीमिक किशोरियों की सूचना, आयरन गोली की उपलब्धता, कुपोषित बच्चों के परिवारों को शौचालय, राशन कार्ड, जाब कार्ड से लाभान्वित कराने आदि का बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है। वहीं, सीएमओ डा. संतोष कुमार चक ने भी स्वास्थ विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए बेहतर क्रियान्वयन कराने पर बल दिए। इस मौके पर प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू वर्मा, सीडीपीओ आदि उपस्थित थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें